उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के चल रहे ‘विकास उत्सव’ (Development Festival) कार्यक्रम (function) के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) बुधवार (Wednesday) को महिला उद्यमी सशक्तिकरण हेल्पलाइन (Women Entrepreneur Empowerment Helpline) का शुभारंभ (launch) करेंगे।
इस अवसर (chance) पर 75,000 महिलाओं (womens) का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण (Entrepreneurship Development Training) भी शुरू (start) होगा। इसके अलावा उज्ज्वला 2.0 (Ujjawala 2.0) के तहत महिलाओं को मुफ़्त गैस कनेक्शन (free gas connection) भी वितरित (distribute) किया जाएगा।
महंत बलवीर गिरि को बैठाया जाएगा श्री मठ बाघंबरी की गद्दी पर, 5 अक्टूबर को सौंपी जाएगी मठ की कमान
राज्य सरकार (State Government) ने पिछले साढ़े चार वर्षों में महिला उद्यमियों (women entrepreneurs) को रोजगार (employment), सुरक्षा (safety), सम्मान (respect) और आत्मनिर्भरता (self reliance) प्रदान कर (by providing) उन्हें आत्मनिर्भर (self dependent) बनाने में कोई कसर (no stone unturned) नहीं छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में महिला उद्यमी सशक्तिकरण हेल्पलाइन नंबर (helpline number) शुरू करेंगे। इस हेल्पलाइन नंबर से महिला उद्यमी एमएसएमई (MSME) से जुड़ी (related) तमाम जानकारियाँ (many informations) और स्वरोजगार उद्यमिता (self employed entrepreneurship) की संभावनाएँ (possibilities) हासिल (Obtain) कर सकती हैं।
हरियाणा के पलवल में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या