ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

खुले स्थान पर शादी समारोह में मेहमानों की सीमित संख्या पर योगी सरकार ने हटाई पाबंदी, कोविड प्रोटोकॉल्स का करना होगा पालन……

0

उत्तर प्रदेश। कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (second wave) पर काबू पाने (overcome) के बाद योगी सरकार (Yogi Government) ने धीरे-धीरे कई प्रतिबंधों (sanctions) से राहत (relief) देनी शुरू कर दी है।

महंत बलवीर गिरि को बैठाया जाएगा श्री मठ बाघंबरी की गद्दी पर, 5 अक्टूबर को सौंपी जाएगी मठ की कमान

इसी क्रम (serial) में मंगलवार (Tuesday) को योगी सरकार (Yogi Government) ने खुले स्थानों (open places) पर शादी समारोह (marriage functions) व अन्य कार्यक्रमों (other functions) के लिए मेहमानों (guests) की सीमित संख्या (limited number) वाली पाबंदियों (restrictions) को समाप्त (finish) कर दिया है।

जौनपुर लूट के अपराधी आदर्श कुमार श्रीवास्तव उर्फ शानू पुत्र अनिल निवासी बाकी सिकरारा को किया इनकाउंटर में ढेर

अब खुले स्थानों में जितना चाहें मेहमानों को बुलाने (invite) की छूट (Discount) होगी। मेहमानों की संख्या (number of guests) कार्यक्रम स्थल (venue) के क्षेत्रफल (Area) पर आधारित (based) होगी। हालांकि हॉल (hall) में होने वाले कार्यक्रमों के लिए मेहमानों (guests) की संख्या (counting) 100 ही रहेगी।

हरियाणा के पलवल में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या

Leave A Reply

Your email address will not be published.