कानपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत मामले में (Manish Gupta Death Case) प्रदेश में सियासत गरमा गई है.
आज गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने दो विधायकों इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेई के साथ मृतक व्यापारी की पत्नी और परिजनों से मुलाकात करने कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 20 मिनट तक परिजनों से बातचीत की. इस दौरान अखिलेश ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया.
अखिलेश ने मांग की कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की मॉनीटरिंग में मामले की जांच की जाए. अखिलेश ने इस दौरान यूपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.