केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा डबल बोनस
नई दिल्ली. सरकार ने डेढ़ साल महंगाई भत्ते (Dearness allowance – DA) का एरियर नहीं दिया. सितंबर महीने में केंद्रीय कर्मचारी थोड़ी राहत की उम्मीद कर रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों को सितंबर महीने के वेतन में डबल बोनस मिल सकता है.
पीड़ित परिवार को 20 लाख की मदद : अखिलेश
आज आपके बैंक से खाते में आने वाली सैलेरी का SMS जरूर चेक करें कि वेतन में बढ़ा DA और HRA आया या नहीं. सरकार ने लाखों कर्मचारियों का मूल वेतन 28 फीसदी कर दिया है और साथ ही हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी बढ़ा दिया है.
केंद्र सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों बेसिक वेतन के आधार पर हाउस रेंट अलाउंस और डीए में बढ़ोत्तरी की जाए. यह जानने वाली बात है कि नियमों के मुताबिक HRA इसलिए बढ़ाया गया है क्योंकि DA 25% से ज्यादा हो गया है. इस कारण केंद्र सरकार ने भी HRA को बढ़ाकर 27% करने का फैसला किया है.