आगरा। आगरा (Agra) में यमुना पार (Yamuna across) महताब बाग (Mahtab Bagh) के पास बने आगरा विकास प्राधिकरण, (एडीए) (Agra Development Authority, ADA) के ताज व्यू प्वाइंट (Taj view point) से बुधवार रात (Wednesday night) 9:30 बजे ड्रोन (drone) उड़ाकर ताजमहल (Tajmahal) की सुरक्षा (safety) में सेंध (dent) लगा दी गई।
बांदा जिले का नाम बदलकर महर्षि बामदेव नगर करने के लिए सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा अभियान

इसकी जानकारी (Information) पर पुलिस (police) पहुंच गई। ड्रोन उड़ा रहे हैदराबाद (Hyderabad) के तीन पर्यटकों (tourists) को पकड़ (caught) लिया गया। देर रात उनसे पूछताछ (inquiry) की गई। पर्यटकों का कहना था कि उन्हें ताज (taj) के पास ड्रोन उड़ाने (Drone flying) की जानकारी (knowledge) नहीं थी। जहां ड्रोन उड़ाया गया, वह ताज की 500 मीटर (meter) की परिधि (Circumference) में आता है।
ताज व्यू प्वाइंट से ताज उड़ा रहे हैदराबाद के तीन पर्यटक पकड़ लिए गए। उनके पास से ड्रोन भी जब्त (confiscated) कर लिया गया। पुलिस (policr) की पूछताछ (inquiry) में पर्यटकों ने अपने नाम मोहम्मद शमसुद्दीन, शिवा और भीम बताए। उनके पास मेहताब बाग की दो टिकट (ticket) थीं। एडीए कर्मचारी (ADA workers) नहीं मिले। पर्यटकों से दो ही टिकट लेने के बारे में पूछताछ की गई।
