उत्तर प्रदेश। गंगा (River Ganga) को स्वच्छ (clean) और प्रदूषण मुक्त (pollution free) रखने के लिए एक अन्य प्रयास (try) में उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh government) नमामि गंगे अभियान (Namami Gange Abhiyan) के तहत नदी (river) में पशुपालन की प्रथा (animal husbandry) शुरू करेगी।
वैक्सीन लगवाने को लेकर हुआ वीडियो वायरल……
मत्स्य पालन विभाग (fisheries department) द्वारा विभिन्न प्रजातियों (different species) की लगभग 15 लाख मछलियों (fishes) को नदी में छोड़ने drop in the river) की कार्ययोजना (work plan) बनाई गई है।इससे नदी में जैव विविधता (Biodiversity) को बनाए रखने और संरक्षित (protected) करने में मदद (help) मिलेगी और नमामि गंगे अभियान के तहत इसकी सफाई (cleanliness) सुनिश्चित (Assured) होगी।
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा डबल बोनस
इन मछलियों को पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) तक के करीब 12 जिलों (districts) में छोड़ा (leaving) जाएगा।
पीड़ित परिवार को 20 लाख की मदद : अखिलेश
ये जिले (district) गाजीपुर (Ghazipur), वाराणसी (Varanasi), मिर्जापुर (Mirzapur), प्रयागराज (Prayagraj), कौशांबी (Kaushambi), प्रतापगढ़ (Pratapgarh), कानपुर (Kanpur), हरदोई (Hardoi), बहराइच (Bahraich), बुलंदशहर (Bulandshahar), अमरोहा (Amroha) और बिजनौर (Bijnaur) हैं।