ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कानपुर के तंबाकू कारोबारी के यहाँ से 18 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला आया सामने, आरोपी गिरफ़्तार

0

कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में एक तंबाकू कारोबारी (Tobacco Trader) के यहाँ से 18 करोड़ (crore) से अधिक की जीएसटी चोरी (GST Fraud) का मामला (matter) सामने आया है। इस मामले में डीजीजीएसटी इंटेलीजेंस (DGGST) ने मर्द छाप ब्रांड (mars imprint brand) के तंबाकू कारोबारी विश्वजीत वर्मा को गिरफ़्तार (arrest) करते हुए उनके घर (home) से 1 करोड़ 23 लाख रुपये नगद (cash) भी बरामद (found) किए हैं। 

पाँच महीने की मासूम के साथ चचेरे भाई ने किया बलात्कार और फिर कर दी उसकी हत्या, अदालत ने सुनाई मौत की सज़ा

आरोपी (charged) को कोर्ट (court) ने 14 दिन (days) की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में जेल (jail) भेजा गया है। गीतानगर (Geetanagar) के ब्लॉक (block) निवासी विश्वजीत विकास एंड कंपनी नाम से फर्म (firm) चलाते हैं। इनकी मर्द छाप ब्रांड नाम की तंबाकू छोटे शहरों (small cities) और ग्रामीण इलाकों (village area) में खासी लोकप्रिय (Popular) है।

शराब परोसने में देरी होने पर बौखलाए गुंडों ने बार टेंडर की कर दी हत्या

पिछले डेढ़ महीने में जीएसटी खुफिया विंग (GST Intelligence Wing) ने औद्योगिक राजधानी (industrial capital) में तीसरी बड़ी कार्यवाई (action) को अंजाम (result) दिया है। विभाग (department) में टैक्स चोरी (tax fraud) के खिलाफ शुरू हुआ अभियान (Campaign) जारी है। शनिवार (Saturday) को डीजीजीएसटी की कानपुर विंग ने एक तंबाकू कारोबारी विश्वजीत वर्मा को करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार (arrest) किया।

रुपये वसूलने वाला जालसाज गिरफ्तार…….

Leave A Reply

Your email address will not be published.