छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री पद (Chief Minister post) के लिए चल रहे हंगामे (uproar) के बीच कांग्रेस (Congress) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को अगले साल (next year) होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए शनिवार (Saturday) को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त (appointed senior supervisor) कर दिया है।
कानपुर के तंबाकू कारोबारी के यहाँ से 18 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला आया सामने, आरोपी गिरफ़्तार
बघेल ने असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly elections) में अपनी टीम (team) के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं (party workers) के व्यापक बूथ प्रशिक्षण (comprehensive booth training) में अहम भूमिका (lead role) निभाई थी।
इससे पहले वे कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Wadra) के साथ यूपी (UP) में चुनाव (election) की तैयारियों (preparations) पर चर्चा (discussion) कर चुके हैं। कांग्रेस ने एक बयान (Statement) में कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघले को तुरंत प्रभाव से उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए एआईसीसी (AICC) का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।’
शराब परोसने में देरी होने पर बौखलाए गुंडों ने बार टेंडर की कर दी हत्या
कुछ महीने (moths) पहले बघेल ने असम विधानसभा चुनाव के लिए भी इसी जिम्मेदारी (responsibility) का निर्वहन (discharge) किया था, हालांकि उस चुनाव (election) में कांग्रेस नीत गठबंधन (Congress led alliance) को हार (Defeat) का सामना (face) करना पड़ा।