उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के विश्व प्रसिद्ध (world famous) विंध्यधाम (Vindhyadham) में शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) के पहले दिन (first day) से विन्ध्यवासिनी मंदिर (Vindhyavasini temple) में वीडियो (video) और फोटोग्राफी (photography) पर पूरी तरह से (full too) प्रतिबंध (ban) लगा दिया गया है। यह निर्णय (decision) विन्ध्य पंडा समाज (Vindhya Panda Samaj) और विंध्य विकास परिषद (Vindhya Vikas Parishad) की संयुक्त बैठक (joint meeting) के बाद लिया गया।
पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद ने इस मुद्दे (issues) को लेकर शुक्रवार (Friday) को एक बैठक आयोजित (meeting held) की थी । जिस पर आम सहमति (Agreement) से यह फैसला (decision) लिया गया कि मेले (exhibition) के दौरान वीडियोग्राफी (videography) और फोटोग्राफी (photography) पर पूरी तरह से प्रतिबंध (ban) रहेगा।