ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

यूपी के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में अब भक्त नहीं कर सकेंगे वीडियोग्राफ़ी व फ़ोटोग्राफी

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के विश्व प्रसिद्ध (world famous) विंध्यधाम (Vindhyadham) में शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) के पहले दिन (first day) से विन्ध्यवासिनी मंदिर (Vindhyavasini temple) में वीडियो (video) और फोटोग्राफी (photography) पर पूरी तरह से (full too) प्रतिबंध (ban) लगा दिया गया है। यह निर्णय (decision) विन्ध्य पंडा समाज (Vindhya Panda Samaj) और विंध्य विकास परिषद (Vindhya Vikas Parishad) की संयुक्त बैठक (joint meeting) के बाद लिया गया।

प्रतापगढ़ में अपराधियों का बढ़ता जा रहा मनोबल, माॅर्निंग वाॅक के लिए निकले SDM पर बदमाशों ने तान दी पिस्टल

पंडा समाज और विंध्य विकास परिषद ने इस मुद्दे (issues) को लेकर शुक्रवार (Friday) को एक बैठक आयोजित (meeting held) की थी । जिस पर आम सहमति (Agreement) से यह फैसला (decision) लिया गया कि मेले (exhibition) के दौरान वीडियोग्राफी (videography) और फोटोग्राफी (photography) पर पूरी तरह से प्रतिबंध (ban) रहेगा।

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.