ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्रतापगढ़ में अपराधियों का बढ़ता जा रहा मनोबल, माॅर्निंग वाॅक के लिए निकले SDM पर बदमाशों ने तान दी पिस्टल

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh district) में अपराधियों (criminals) का मनोबल (morale) लगातार (continously) बढ़ता (decrease) ही जा रहा है। आज सुबह मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर निकले एसडीएम (SDM) के सामने ही अपराधियों ने पिस्टल (pistol) तान दी है। घटना (accident) सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों (administrative circles) में हड़कंप (stir) मच गया है।

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया

वहीं पुलिस (police) भी मामले (matter) की जाँच (investigation) में जुट (gather) गई है। जानकारी (Information) के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले में एसडीएम पद पर कार्यरत रामजनम यादव व एसडीएम जेआर चौधरी आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान बाइक (bike) सवार दो बदमाश (criminal) एसडीएम जेआर चौधरी के गले (neck) में पड़ी सोने की चेन (gold chain) छीनने (snatch) लगे।

कानपुर के तंबाकू कारोबारी के यहाँ से 18 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला आया सामने, आरोपी गिरफ़्तार

अचानक (suddenly) हुई इस घटना (accident) से पहले तो दोनों एसडीएम सहम (Agreed) गए, फिर तत्काल (Immediately) छिनैती (snatching) करने आए बदमाशों से भिड़ (clash) गए। बता दें कि दोनों प्रशासनिक अफसर (administrative officer) प्रतापगढ़ शहर में कंपनी बाग (company bagh) के पीछे ट्रांजिट हॉस्टल (transit hostel) में रहते हैं।

पाँच महीने की मासूम के साथ चचेरे भाई ने किया बलात्कार और फिर कर दी उसकी हत्या, अदालत ने सुनाई मौत की सज़ा

दोनों एसडीएम रोज की तरह शुक्रवार की सुबह आवास (Accommodation) से निकलकर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना (Tragedy) घटी (happened)। बताते चलें कि प्रतापगढ़ पिछले दिनों एक सांसद (Member of parliament) पर अटैक (attack) की वजह (reason) से भी सुर्खियों (headlines) में था।

शराब परोसने में देरी होने पर बौखलाए गुंडों ने बार टेंडर की कर दी हत्या

Leave A Reply

Your email address will not be published.