उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार (Sunday) को पीएनजी, पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG, Piped Natural Gas) की सप्लाई (supply) के काम (work) का गोरखपुर (Gorakhpur) में शुभारंभ (launch) किया।
दरअसल, सीएम योगी ने गोरखपुर में टोरेंट (torent) के सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क (City gas distribution network) के पहले चरण (first step) के तहत 101 लोगों को घरेलू पीएनजी रसोई गैस कनेक्शन (Domestic PNG LPG Connection) प्रदान (provide) किया।
साथ ही 8 सीएनजी (CNG), सिटी गेट स्टेशन (City gate station), पराग डेरी (Parag dairy) में औद्योगिक गैस कनेक्शन (industrial gas connection) और 13 ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) की शुरुआत (starting) भी की।
मृतक किसानों के परिजनों को मिलेगा 45-45 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी