नई दिल्ली.यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) के बाद पुलिस ने यूपी-गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया है. इस वक्त मौके पर गाजियाबाद पुलिस के तमाम आलाधिकारी गाजीपुर बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. वहीं, आज हफ्ते का पहला दिन होने के कारण गाजीपुर बॉर्डर पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है.
बेकाबू कार ने कुचला 3 लोगों की मौत
पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है, ताकि कोई बवाल ना हो सके.बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत समेत काफी संख्या में लोग पिछले कई महीनों से डेरा डाले हुए हैं. वहीं, इस दौरान कई बार गाजीपुर बॉर्डर पर हंगामा भी हुआ है.