उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में किसानों (farmers) के ऊपर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी (Union Minister Ajay Mishra Teni) के काफिले (convoy) की कार (car) से चार किसानों की मौत (death) हो गई, जिसके बाद जवाबी हिंसा (counter violence) में चार अन्य (other) लोगों की मौत हो गई है।
मृतक किसानों के परिजनों को मिलेगा 45-45 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी
वहीं घटना (accident) के बारे में लखीमपुर खीरी के डीएम (DM) ने बड़ा बयान (big statement) दिया है। डीएम (District Megistrate) के बयान के बाद घटना को लेकर अलग-अलग थ्योरी (theory) निकाली जा रही है।
बारिश की वजह से आधी रात को गिरी छत, तीन की दर्दनाक मौत
समाचार एजेंसी (News agency) एएनआई (ANI) की रिपोर्ट (report) के मुताबिक लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया (DM Arvind Kumar Chaurasia) ने बताया कि ये घटना दिन के 3-3:15 बजे की है, रोड (road) के दोनों तरफ (both sides) लोग (people) खड़े थे। विपरीत दिशा (opposite side) से आती हुई तीन गाड़ियों (vehicles) की उनसे दुर्घटना (accident) हुई। हम प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) कराने की कार्रवाई (action) कर रहे हैं।