लखीमपुर खीरी। यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में किसान परिवारोें (farmer families) से मिलने (meeting) जा रही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को सीतापुर (Sitapur) में यूपी पुलिस (UP police) ने हिरासत (arrest) में ले लिया है। पुलिस (police) ने प्रियंका गांधी को सीतापुर के गेस्ट हाउस (Guest house) में रखा है।
वहीं गेस्ट हाउस से प्रियंका गांधी की झाड़ू लगाते (sweeping) हुए वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर तेजी से वायरल (viral) हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रियंका गांधी एक कमरे में झाड़ू लगा रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सीतापुर गेस्ट हाउस की है, जहाँ पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा है।
मृतक किसानों के परिजनों को मिलेगा 45-45 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी
बता दें कि आज तड़के सुबह (early morning) यूपी पुलिस ने लखीमपुर खीरी जाने के दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया था। इसकी पुष्टी (confirmation) कांग्रेस यूपी के अध्यक्ष (Congress UP President) अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने की थी।