समस्तीपुर. बिहार के उत्तरी इलाके में लगातार हो रही बारिश लोगों (Bihar Heavy Rain) के लिए परेशानी के साथ-साथ मौत का भी सबब बनने लगी है. इस घटना में मकान के मलबे में 6 लोग दब गए जिसमें से तीन की मौत हो गई जबकि तीन लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.
दिल्ली-यूपी-गाजीपुर बॉर्डर बंद
जख्मी बच्चों की पहचान कैलाश राय की पुत्री गुड्डी कुमारी, नेहा कुमारी व पुत्र गणेश कुमार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार हेतिमपुर गांव में रविवार की रात्रि 2:30 बजे ईंट मिट्टी और खपड़े से बना घर अचानक गिर गया.
बेकाबू कार ने कुचला 3 लोगों की मौत
मकान गिरने से एक ही घर में सोए छह लोग दब गए, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीओ अजय कुमार ने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से 60 हजार की नगद राशि प्रदान किया, साथ ही उन्होंने आपदा राहत कोष के तहत 4 – 4 लाख रुपए मुआवजा देने की भी बात कही. इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है.