ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लखीमपुर खीरी मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे लगभग 191 सपाईयों को पुलिस ने लिया हिरासत में….

0

जौनपुर। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) में हुई घटना (Tragedy) की जानकारी (Information) के बाद मौके (opportunity) पर जा रहे सपा (SAPA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) को हिरासत (custody) में लिए जाने से पार्टी कार्यकर्ता (Party workers) आक्रोशित (angry) हो गए।

सर्दी-खाँसी की दवा लेने गई युवती को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, मौत…

नाराज कार्यकर्ताओं (angry workers) ने जिला मुख्यालय (district headquarters) व तहसीलों (tehsils) पर प्रदर्शन (Display) किया। इस बीच पुलिस (police) ने सपा जिलाध्यक्ष (SP District President), विधायक (MLA), पूर्व सांसद (former MP), पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष (Former District Panchayat President) सहित 191 लोगों (persons) को हिरासत (custody) में लिया।

छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया, प्रियंका गाँधी से मिलने की नहीं मिली इजाज़त….

हालांकि बाद में सभी को निजी मुचलके (personal bond) पर कई घंटे बाद (after many hours) छोड़ (release) दिया गया। कलेक्ट्रेट (collectorate) में सुबह 9 बजे से ही सपा नेता (SAPA leaders) धरने पर (grab onto) बैठ गए। जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने आरोप (allegation) लगाया कि सरकार (government) किसानों (farmers) की मौत का आंकड़ा (death ratio) तक छुपा (hide) रही है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए बनाया जाएगा इंटरचेंज

उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री (Union Minister of State for Home) अजय मिश्र (Ajay Mishra) और उपमुख्यमंत्री (deputy chief minister) केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को बर्खास्त (dismissed) किए जाने की मांग (demand) की। मृतकों (dead) के आश्रितों (dependents) को 2-2 करोड़ रुपये और परिवार (family) के किसी एक सदस्य (member) को नौकरी (job) देने की मांग (demand) भी की।

लगभग 30 घंटे से पुलिस हिरासत में प्रियंका, ड्रोन से लिया जा रहा जायज़ा…..

उधर, सुबह करीब 11 बजे पुलिस (police) प्रदर्शनकारियों (protesters) से मांग पत्र (letter of demand) लेना चाह रही (want to take) थी, लेकिन सपा कार्यकर्ता (SAPA workers) इसके लिए तैयार (ready) नहीं थे। इसको लेकर विवाद (controversy) बढ़ने (increases) पर पुलिस (police) ने 86 सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत (custody) में ले लिया। 

प्रियंका गाँधी ने लखीमपुर मामले पर अपने ट्विटर वाॅल के माध्यम से पीएम मोदी पर साधा निशाना…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.