ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

छत्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया, प्रियंका गाँधी से मिलने की नहीं मिली इजाज़त….

0

लखनऊ। लखनऊ हवाई अड्डे (Lucknow airport) पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को रोका (stopped) गया है। इससे नाराज (angry) होकर बघेल (Baghel) एयरपोर्ट (Airport) पर नीचे फर्श (down on the floor) पर ही बैठ (sitting) गए।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए बनाया जाएगा इंटरचेंज

उन्होंने कहा (said) कि यहां आया था (came) कि PCC जाउंगा (will going), नेताओं (leaders) से मिलूंगा (will meet), सीतापुर (Sitapur) जाकर प्रियंका जी (Priyanka Ji) से मिलकर (together) वापस चला (returned) जाता। लेकिन ये लोग (that people) तो यहीं (there) जाने नहीं दे रहे हैं इसलिए मैं यहीं बैठ (sit down) गया ।

लगभग 30 घंटे से पुलिस हिरासत में प्रियंका, ड्रोन से लिया जा रहा जायज़ा…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.