नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna express way) से जोड़ने (connect) के लिए इंटरचेंज (interchange) बनाया (making) जाएगा। इंटरचेंज (interchange) का डिजाइन (design) तैयार (ready) हो गया है। इसकी लागत (Cost) 50 करोड़ रुपये (50 crore rupees) होगी।
लगभग 30 घंटे से पुलिस हिरासत में प्रियंका, ड्रोन से लिया जा रहा जायज़ा…..
इसका निर्माण (Construction) एनएचएआई (NHAI) करेगा। अगले महीने (month) से काम (work) शुरू (start) होने की संभावना (Possibility) है। इसके लिए यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) और एनएचएआई (NHAI) में बातचीत (Conversation) हो गई है।
आनंद गिरि समेत तीन आरोपियों की रिमांड अवधि हुई खत्म, सीबीआई ने भेजा नैनी जेल
नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) को कनेक्टिविटी (connectivity) के मामले (matter) में देश (country) के सभी एयरपोर्ट्स (all airports) की तुलना (comparison) में सबसे धनी (rich) बनाने (making) की कड़ी (chain) में यह कदम उठाया (step taken) जा रहा है। एयरपोर्ट (Airport) व यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna express way) को जोड़ने (connect) के लिए बनने वाला इंटरचेंज (interchange) 32.5 किमी (32.5 km) का होगा।
प्रियंका गाँधी ने लखीमपुर मामले पर अपने ट्विटर वाॅल के माध्यम से पीएम मोदी पर साधा निशाना…..