ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे लखनऊ।

0

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को सूबे (province) की राजधानी (capital) लखनऊ (Lucknow) पहुँचे (reached)। वे यहाँ आजादी के अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom) के तीन दिवसीय कार्यक्रम (three day program) में शिरकत (attend) करेंगे और यहाँ कई सारी विकास योजनाओं (development plans) का अवलोकन (Observation) करने के साथ ही कुछ प्रोजेक्ट (project) जनता (public) के लिए समर्पित (Dedicated) भी करेंगे।

27 की उम्र में तीसरी शादी व 7 बच्चों संग संतुष्ट होकर टिकटाॅकर जेस ने साझा किया अपनी ज़िन्दगी का सफ़र

पीएम (PM) के हाथों लांच (launch) होने वाली योजनाओं (plans) में सबसे ख़ास (special) है। स्वच्छ काशी अभियान (Clean Kashi Campaign) के तहत (under) तैयार (ready) एक ऐप (App)। पीएम के हाथों इस ऐप की शुरुआत (launching) कराई जाएगी और इस ऐप को लांच करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary area) में कूड़ा उठाने की व्यवस्था (garbage collection system) को खुद चेक (check) भी करेंगे।

पुलिस हिरासत में आने के बाद NDTV से बोलीं प्रियंका गांधी, “मैं बेगुनाह होकर हिरासत में रहूँ और गुनहगार मंत्री का बेटा बाहर…??

Leave A Reply

Your email address will not be published.