ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्रियंका गाँधी ने लखीमपुर मामले पर अपने ट्विटर वाॅल के माध्यम से पीएम मोदी पर साधा निशाना…..

0

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर (Lakhimpur) में प्रदर्शन (Display) के दौरान तथाकथित तौर पर (allegedly) एक केंद्रीय राज्यमंत्री (Union Minister of State) के बेटे (son) द्वारा रौंदे जाने (to be trampled) के बाद रविवार (Sunday) को चार किसान (farmer) सहित आठ लोगों की मौत (death) हो गई।

कानपुर के डीएम विशाख अय्यर आम मरीज बनकर पहुँचे उर्सला हास्पिटल और लिया वहाँ का जायज़ा

इसके बाद रविवार की रात (Sunday night) को ही लखीमपुर जा रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को यूपी पुलिस (UP police) ने सीतापुर (Sitapur) में हिरासत (arrest) में लिया। अभी भी वो पुलिस कस्टडी (Police custody) में ही हैं। इधर कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) पार्टी की महासचिव (party general secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा की रिहाई (release) की मांग (demand) को लेकर सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस (PAC guest house) के बाहर विरोध प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे लखनऊ।

प्रियंका गांधी वाड्रा पीएसी गेस्ट हाउस में हिरासत (arrest) में हैं। इस बीच प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट (tweet) किया है जिसमें वीडियो अटैच (video attached) है। वीडियो रविवार की घटना (Tragedy) का बताया जा रहा है। वीडियो ट्वीट करते हुए प्रियंका ने अपने ट्विटर वॉल (Twitter wall) के माध्‍यम (medium) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर (Prime Minister Narendra Modi) निशाना साधा (hit the target) है।

27 की उम्र में तीसरी शादी व 7 बच्चों संग संतुष्ट होकर टिकटाॅकर जेस ने साझा किया अपनी ज़िन्दगी का सफ़र

उन्होंने अपने ट्वीट को पीएम मोदी को टैग (tag) करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार (government) ने बग़ैर किसी ऑर्डर (order) और एफआईआर (FIR) के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता (Annadata) को कुचल देने वाला (crusher) ये व्यक्ति (person) अब तक गिरफ़्तार (arrest) नहीं हुआ… क्यों (Why)?

लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर किसानों और अधिकारियों के बीच हुआ समझौता, जानिए क्या-क्या हैं शर्तें…??

Leave A Reply

Your email address will not be published.