ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लगभग 30 घंटे से पुलिस हिरासत में प्रियंका, ड्रोन से लिया जा रहा जायज़ा…..

0

लखीमपुर खीरी। करीब 30 घंटे (hours) से ज़्यादा वक्त (time) से पुलिस हिरासत (police custody) में मौजूद (present) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के गेस्ट हाउस (guest house) की ड्रोन (drone) से निगरानी (Supervision) की जा रही है।

आनंद गिरि समेत तीन आरोपियों की रिमांड अवधि हुई खत्म, सीबीआई ने भेजा नैनी जेल

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि जिस भी वक्त (time) उन्हें हिरासत (custody) से रिहा (released) किया जाएगा वह उसी वक्त फिर से लखीमपुर (Lakhimpur) जाने (going) के लिए रवाना (off) होंगी। वहीं प्रियंका (Priyanka) की ड्रोन (drone) से निगरानी (Supervision) की खबरों (news) पर कोई भी अफसर (officer) आधिकारिक रूप (official form) से कोई बयान (Statement) देने को तैयार (ready) नहीं है।

प्रियंका गाँधी ने लखीमपुर मामले पर अपने ट्विटर वाॅल के माध्यम से पीएम मोदी पर साधा निशाना…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.