महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) मौत मामले (Murder mystery) में आरोपी आनंद गिरि (charged Anand Giri), लेटे हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी (priest Adya tiwari), उनके बेटे संदीप तिवारी (son Sandeep tiwari) को नैनी जेल (Naini jail) भेज (sent) दिया है। सात दिन की सीबीआई रिमांड (CBI remand) सोमवार (Monday) शाम (evening) चार बजे समाप्त (finish) हो गई।
प्रियंका गाँधी ने लखीमपुर मामले पर अपने ट्विटर वाॅल के माध्यम से पीएम मोदी पर साधा निशाना…..
इस दौरान सीबीआई (CBI) ने आनंद गिरि के हरिद्वार आश्रम (Haridwar Ashram) से लैपटॉप (laptop) और मोबाइल (mobile) बरामद (found) किया। दोनों का डेटा रिकवर (data recover) किया जा रहा है। सीबीआई (CBI) ने तीनों आरोपियों (charged) के करीबियों (relatives) से भी पूछताछ (inquiry) की है। इसके अलावा, बाघंबरी मठ (Baghambari Math) से जुड़े विवाद (controversy) और बैंक खातों (bank accounts) की भी जानकारी (Information) ली।
कानपुर के डीएम विशाख अय्यर आम मरीज बनकर पहुँचे उर्सला हास्पिटल और लिया वहाँ का जायज़ा