जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र (city kotwali area) के शकरमंडी (Shakarmandi) स्थित (Located) एक निजी चिकित्सक (private practitioner) के इंजेक्शन (injection) लगाने के बाद घर पहुंची युवती (young lady) की रविवार (Sunday) की रात (night) मौत (death) हो गई।
इससे आक्रोशित परिजनों (angry relatives) ने चिकित्सक (doctor) के घर (home) और क्लीनिक (Clinic) पर हंगामा (Ruckus) किया। प्रदर्शनकारी (demonstrators) गलत इंजेक्शन (wrong injection) लगाने (injecting) का आरोप (allegation) लगा रहे थे। हालांकि काफी देर तक (after a long time) हंगामे के बाद वे शांत (Calm) हो गए।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिए बनाया जाएगा इंटरचेंज