ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

टाइट जींस पहनने वाले हो जाएँ सावधान, वरना इनकी तरह आप भी हो सकते हैं ICU में एडमिट

0

एक 25 वर्षीय (years old) अमेरिकी लड़की (American girl) ने खुलासा (reveal) किया कि कैसे टाइट हाफ़ जींस (Jeans) पहनने के चलते (because of wearing) वह मुसीबत में फंस गई (stuck in trouble) थी। लड़की को खतरनाक स्किन इन्फेक्शन (dangerous skin infection) हो गया था।

दिग्विजय सिंह ने की गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ….

उसकी हालत (condition) इतनी बिगड़ी (spoiled) कि उसे अस्पताल (hospital) में भर्ती (admit) कराना पड़ा, बाद में उसे आईसीयू (ICU) तक में शिफ्ट (shift) करना पड़ा। आखिर ये सब हुआ कैसे, लड़की (girl) ने खुद सोशल मीडिया (social media) पर इसकी पूरी जानकारी (Information) बताई। ‘डेली मेल’ (Daily Mail) की रिपोर्ट (report) के मुताबिक, लड़की का नाम सैम (Sam) है, जो उत्तरी कैरोलिना (North Carolina) में रहती है।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी व उनकी बहन प्रियंका गाँधी को मिली लखीमपुर जाने की इजाज़त

उसने अपने TikTok अकाउंट (account) पर एक वीडियो शेयर (video share) किया है, जिसे करीब 80 लाख (lakh) बार देखा (seen) जा चुका है। इस वीडियो में सैम ने बताया है कि कैसे टाइट जींस शॉर्ट्स (tight jeans shorts) पहनने (wearing) के कारण उसे एक दर्दनाक त्वचा संक्रमण (dangerous skin disease) हुआ। जिसके चलते उसकी जान (life) पर भी बन आई। सैम का कहना है कि तीन साल (years) पहले वह अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ डेट (date) पर गई थी।

पुलिस के बारे में आम जनता का फीडबैक जानने के लिए हवाई चप्पल में ही निकल पड़े वाराणसी के पुलिस कमिश्नर

Leave A Reply

Your email address will not be published.