योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर को 3 बजे चंदौली पहुचेंगे। जहां सबसे पहले मेडिकल कॉलेज सहित कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण का काम अपने हाथों से करेंगे। इसके बाद सैयदराजा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर हेलीपैड, मेडिकल कॉलेज समेत जनसभा स्थल पर जिला प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगे.
लखीमपुर बवाल : आज जाने वाले थे राहुल गांधी
पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के निरीक्षण के साथ जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। एसपी अमित कुमार ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए वीआईपी प्रोटोकॉल मेंटेन किया जा रहा है। जिसके लिए ब्रीफिंग की जा चुकी है।
सीएम की सुरक्षा में करीब 1 हजार पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे। जिसमें 5 एडिशनल एसपी, एक दर्जन सीओ शामिल हैं। इसके अलावा पीएसी और आरएएफ की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सीएम का अपना एनएसजी और कमांडो घेरा भी मौजूद रहेगा।
लखीमपुर खीरी मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे लगभग 191 सपाईयों को पुलिस ने लिया हिरासत में….