ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी धारा 144 का उल्लंघन करने के जुर्म में हुई गिरफ़्तार, FIR दर्ज

0

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh police) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) को गिरफ़्तार (arrest) कर लिया है। प्रियंका गांधी को धारा 144 (section 144) के उल्लंघन (Violation) के आरोप (allegation) में गिरफ़्तार (arrest) किया गया है। उन पर शांति भंग करने (to disturb the peace) समेत कई धाराओं में FIR दर्ज (case filed) की गई है।

इस साल की NEET-SS परीक्षा, केंद्र ने SC को दी जानकारी

इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा सीतापुर (Sitapur) में पुलिस हिरासत (police custody) में थीं। उन्हें 24 घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रखने पर कांग्रेस पार्टी (Congress party) लगातार सवाल (question) उठा रही थी लेकिन अब यूपी पुलिस (UP police) ने मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार (arrest) कर लिया है।

स‍िलेंडर व‍िस्‍फोट में घायल तीन और मरीजों ने तोड़ा दम….

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य (state) की योगी आदित्यनाथ नीत सरकार (Yogi Adityanath led government) पर मंगलवार (Tuesday) को हमला (attack) करते हुए कहा कि आवाज उठाने वाले लोगों (voice-overs) के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार (UP government) का रवैया (attitude) लगातार हिंसात्मक (violent) और दमनकारी (oppressive) है।

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया , साथ ही बाइक चोरों को गिरफ्तार….

कांग्रेस महासचिव ने लखनऊ दौरे (Lucknow tour) पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर भी निशाना साधा (hit the target) और पूछा (asked) कि वह लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) उन परिवारों (families) से मिलने (meeting) क्यों नहीं जा रहे हैं, जिनके बेटों (sons) की ‘‘बर्बरतापूर्ण तरीके (barbaric ways) से हत्या (murder) कर दी गई’’ और जहां हेलीकॉप्टर (helicopter) से जाने में यहां से सिर्फ 15 मिनट (minutes) ही लगते हैं।

कोरोना काल के दौरान महामारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे होंगे वापस…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.