यूपी सरकार (UP government) ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri में पीड़ित किसान परिवारों (afflicted farmer families) से विपक्षी नेताओं (opposition leaders) को मिलने की (to meet) इजाजत (permission) न देने के मामले (matter) में यूटर्न (U turn) ले लिया है।
योगी आदित्यनाथ की सरकार (Yogi Adityanath Government) ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनकी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लखीमपुर खीरी जाने (giong) की इजाजत दे दी है। इससे पहले सोमवार (Monday) को प्रियंका गांधी जब लखीमपुर खीरी जा रही थीं तो उन्हें सीतापुर (Sitapur) के हरगांव (Hargaanv) में रोक लिया गया (held off) था।
उन्हें तभी से सीतापुर पुलिस लाइन (Sitapur police line) में हिरासत (custody) में रखा गया है। राहुल गांधी आज सुबह दिल्ली (Delhi) से लखनऊ (Lucknow) रवाना (off) हुए थे। उन्हें एयरपोर्ट (Airport) पर थोड़ी देर के लिए (for some times) रोका गया था, बाद में उन्हें लखनऊ के लिए विमान (vehicle) में बैठने (sitting) की इजाजत (permission) दे दी गई।