मध्य प्रदेश :मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और आरएसएस की तारीफ है. उन्होंने कहा कि वह शाह के सबसे बड़े आलोचक हैं, उनसे आमने-सामने कभी मुलाकात नहीं हुई है, फिर भी उन्होंने मेरी नर्मदा यात्रा के दौरान फॉरेस्ट ऑफिसर से कहा कि यात्रा में कोई विघ्न नहीं होना चाहिए.
किताब के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा जब उनकी यात्रा गुजरात से गुजर रही थी तो अमित शाह ने यात्रा के दौरान फॉरेस्ट ऑफिसर से कहकर रेस्ट हाउस में उनकी व्यवस्था कराई थी. दिग्विजय सिंह के मुताबिक वो अमित शाह के सबसे बड़े आलोचक हैं, फिर भी उन्होंने फॉरेस्ट ऑफिसर से कहा कि उनकी यात्रा में कोई विघ्न नहीं होना चाहिए. अमित शाह से मेरी आमने – सामने कभी मुलाकात नहीं हुई है. हालांकि मैंने अमित शाह को इसके लिए धन्यवाद पहुंचाया था. राजनीतिक सामंजस्य का ये प्रमाण है, जिसे हम कभी कभी भूल जाते हैं.