ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

इस साल की NEET-SS परीक्षा, केंद्र ने SC को दी जानकारी

0

नई दिल्‍ली. केंद्र सरकार और नेशनल बोर्ड ऑफ एग्‍जामिनेशन, एनबीई ने बुधवार, 6 अक्‍टूबर 2021 को सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी कि पोस्‍ट ग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट सुपर स्‍पेशिएलिटी (NEET-SS) 2021 का आयोजन पुराने पैटर्न पर ही आधारित होगा. नये पैटर्न के अनुसार अगले वर्ष से परीक्षा आयोजित की जाएगी.

स‍िलेंडर व‍िस्‍फोट में घायल तीन और मरीजों ने तोड़ा दम….

बुधवार को, सरकार ने कहा कि जनवरी 2022 की परीक्षाओं के लिए जरूरी काम करने के लिए उसे दो महीने की आवश्यकता होगी, क्योंकि हजारों ने रजिस्‍ट्रेशन कर लिया था और नए पैटर्न के अनुसार प्रश्न पत्र पहले ही सेट कर दिए गए हैं. रिवाइज्‍ड पैटर्न को इस तरह से तैयार किया गया है कि NEET-SS की कोई भी सीट खाली ना रहे.

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया , साथ ही बाइक चोरों को गिरफ्तार….

बता दें कि 23 जुलाई 2021 को परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था. हालांकि 31 अगस्‍त को एक और नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें पैटर्न के बदलाव से संबंधित जानकारी दी गई थी. इस बदलाव के बारे में एनबीई ने तब जानकारी दी, जब परीक्षा में सिर्फ दो महीने रह गए थे. NEET-SS 2021 परीक्षा का आयोजन 13 और 14 नवंबर को होने वाला था.

कोरोना काल के दौरान महामारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे होंगे वापस…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.