वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) के पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) अचानक (suddenly) लाल कुर्ता, काली जीन्स और हवाई चप्पलों में शहर (city) के भ्रमण (tour) पर निकल गए (left)। बताया जा रहा है कि सीपी लॉ एंड ऑर्डर (law and order) का मुआयना (check up) करने के लिए निकले थे। हालांकि इस दौरान (during this) लोग उन्हें पहचान (identify) ही नहीं पाए।
बता दें कि पिछले दिनों (last days) सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आला अधिकारियों (top officials) को फील्ड विजिट (field visit) करने का निर्देश (order) दिया था।
जानकारी के मुताबिक (according to information) वाराणसी पुलिस कमिश्नर (Varanasi Police Commissioner) निरीक्षण (Inspection) के दौरान शहर (city) में ठेले खुमचे वालो (handcarts) से लेकर आम नागरिकों (ordinary citizens) से पुलिस (police) के बारे में फीडबैक (feedback) लिया।
वहीं बताया जा रहा है कि शहर की नब्ज टटोलने निकले (pulse out) सीपी के रियलिटी चेक (reality check) में ज्यादातर पुलिसकर्मी फेल (Most of the policemen fail) हुए। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने पुलिस सहायता बूथ (Police Aid Booth) को भी चेक (check) किया, जहाँ कोई भी पुलिसकर्मी नहीं मिला (not found)। वहीं बताया जा रहा है कि कमिश्नर के निरीक्षण के बाद कई आला अधिकारियों पर गाज गिर सकती (may fall) है। वहीं दो या तीन थाना प्रभारी (Station Incharge) भी हटाए (suspend) जा सकते हैं।