उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) के जिला बाराबंकी (district Barabanki) में गुरुवार (Thursday) की तड़के सुबह (early morning) भयंकर सड़क हादसा (Dangerous Road Accident) हुआ है। हादसा (accident) इतना भयंकर था कि हादसे का शिकार (Hunt) हुई डबलडेकर बस (double decker bus) बिल्कुल चकनाचूर (shattered) हो गई है।
जिस ट्रक (truck) से ये बस टकराई (the bus collided) उस ट्रक (truck) की हालत (condition) भी देखने लायक (Worth) नहीं है। गाड़ियों (vehicles) का कोई हिस्सा (part) सही-सलामत (Intact) नहीं बचा (save) है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत (death) की खबर (news) है।
मिली जानकारी (Information) के अनुसार, बाराबंकी (Barabanki) में सुबह (morning) 5 बजे के आसपास (Nearby) एक वॉल्वो बस (Volvo bus) और ट्रक आपस में टकरा (collided) गई। एक्सीडेंट (accident) में 13 की मौत के साथ 30 के घायल (injured) होने की भी खबर (news) भी है। हादसा शहर (city) से क़रीब बीस किलोमीटर (kilometer) दूर (Distant) देवा थाना क्षेत्र (Deva police station area) में माती रोड (Mati road) पर हुआ है।
प्रियंका ने मांगा मंत्री का इस्तीफा….
हादसे में गलत साइड (wrong side) से आ रहा बालू का ट्रक बस (sand truck bus) में टकरा गया (collided)। उसी वक़्त (time) सामने (front) से गाय (cow) आ गयी। हादसे में डबलडेकर बस चकनाचूर हो गई। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर (driver) भाग (ran away) गया। जानकारी (Information) है कि ट्रक दिल्ली (Delhi) से बहराइच (Bahraich) जा रही थी। घायलों (injured) को बाराबंकी के ट्रामा सेंटर (Trama center) में भर्ती (admit) किया गया है।
टाइट जींस पहनने वाले हो जाएँ सावधान, वरना इनकी तरह आप भी हो सकते हैं ICU में एडमिट
कुछ घायल जिनकी हालात ज़्यादा गंभीर (serious) है उन्हें बेहतर इलाज (better treatment) के लिए लखनऊ (Lucknow) भेजा (sent) जा रहा है। मौके पर (on occasion) फौरन ही (immediately) पुलिस (police) पहुँच गई (reached)। जेसीबी मशीन (JCB machine) बुलाकर (by calling) मलबा हटा के (removing debris) सड़क खुलवाई (road being opened) जा रही है।