केंद्रीय सचिव का बड़ा बयान, बोले जब देश अपनी आज़ादी का 100वाँ साल मना रहा होगा तो देश के लगभग 100 शहरों में दौड़ेगी मेट्रो
केंद्रीय आवासन (central housing) एवं शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव (Secretary, Ministry of Urban Affairs) दुर्गाशंकर मिश्र (Durga Shankar Mishra) ने कहा है कि अगले साल (next year) तक देश (country) में 900 किलोमीटर क्षेत्र (km area) में मेट्रो का संचालन (operation of metro) शुरू (start) हो जाएगा। कोविड (covid) से पहले मेट्रो (metro) के यात्रियों (passengers) की संख्या (counting) 85 लाख (lakh) तक पहुंच गई थी।
30 से अधिक मरीजों का फ्लाईओवर के किनारे इलाज करने का वीडियो हुआ वायरल, अस्पताल सील
फिलहाल यह करीब 30-35 लाख है। कोविड के हालात सामान्य (condition normal) होते ही यह संख्या (Number) एक करोड़ (crore) हो जाएगी। उन्होंने यह बातें बुधवार (Wednesday) को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Foundation) में न्यू अर्बन इंडिया एक्सपो (New Urban India Expo) के दौरान आजादी (independence) के सौ साल होने पर भारत (India) में मेट्रो की स्थिति (situation) बयां करते हुए (stating) कही।
दीपावली सहित अन्य त्योहारों को देखते हुए अलीगढ़ डीएम के निर्देश पर 29 नवंबर तक लागू हुई धारा 144
केंद्रीय सचिव (central secretary) ने कहा कि आजादी के सौ साल पूरे होने पर कम से कम देश के सौ शहरों (cities) में मेट्रो चलेगी। अब देश में 500 किलोमीटर में मेट्रो चल रही है, तब 5000 किलोमीटर में चलाने का लक्ष्य (aim) है। पैसेंजर (passenger) भी तब ढाई करोड़ होंगे। मेट्रो की तुलना में मेट्रो लाइट (metro lite), मेट्रो नियो (metro neo) और वाटर मेट्रो (water metro) कम खर्चीले विकल्प (less expensive options) हैं।
2 वर्षों से विभागीय मिलीभगत से लगातार अपनी हाजिरी लगवा रहे यह डॉक्टर, बिना ड्यूटी के लिया पूरा वेतन
मिश्र ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत (self reliant India) के तहत हमने बड़ी छलांग (Big Jump) लगाई है। ग्लोबल टेंडरों (global tenders) में देश की कंपनियां (companies) बाजी मार रही हैं। गर्व (proud) का विषय (subject) है कि अब भारत (India) में तैयार (ready) कोच (coach) कनाडा (Canada) और आस्ट्रेलिया (Australia) में चलेंगे (will walk)।