लखीमपुर खीरी। बुधवार (Wednesday) का दिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए सियासी ड्रामे (political drama) से भरा (full) रहा। हालांकि, दिन (day) के अंत (last) तक आते-आते कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former party president Rahul Gandhi) अन्य नेताओं (leaders) के साथ लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) पहुंच गए (reached) और हिंसा (violence) में मारे गए लोगों (dead) के परिवारों (families) से मुलाकात (meeting) की। इससे पहले दिनभर (whole day) सियासी ड्रामा (political drama) चलता रहा।
प्रियंका ने मांगा मंत्री का इस्तीफा….
सबसे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी के पलिया (Palia) में मृतक लवप्रीत (dead Lavpreet) के परिवार (family) से मुलाकात (meeting) की। इसे लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट (tweet) भी किया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “शहीद लवप्रीत (martyr Lavpreet) के परिवार से मिलकर दुख बाँटा (share sorrow) लेकिन जब तक न्याय (justice) नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह (satyagraha) चलता रहेगा (will continued)। तुम्हारा बलिदान (Sacrifice) हम कभी भी भूलेंगे (forget) नहीं, लवप्रीत (Lavpreet)।”
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1445798633459306497?t=cOvkxSikrVHjC-dKyxmYag&s=08
टाइट जींस पहनने वाले हो जाएँ सावधान, वरना इनकी तरह आप भी हो सकते हैं ICU में एडमिट