मुरादाबाद। कांग्रेस नेता (Congress leader) और राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उप मुख्यमंत्री (former deputy chief minister) सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) जाते समय (time) पुलिस (police) ने मुरादाबाद (Muradabad) में हिरासत (custody) में ले लिया।
पायलट के मुताबिक (According to pilot), उनके साथ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress leader Acharya Pramod Krishnam) को भी हिरासत (custody) में लिया गया तथा उन्हें मुरादाबाद (Muradabad) के एक गेस्टहाउस (guest house) में रखा (kept) गया है। वह और आचार्य प्रमोद कृष्णम सड़क मार्ग (by road) से लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) जा रहे थे। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ (PTI language) को बताया, ‘‘मुझे और आचार्य प्रमोद जी को हिरासत में ले लिया गया है।
हम सिर्फ पीड़ित परिवारों (victims families) से मुलाकात (meeting) करने जा रहे थे। हमने कोई कानून (law) नहीं तोड़ा (break) है।” पायलट ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की भाजपा सरकार (Bhajpa government) पर निशाना साधते हुए (aiming) कहा, ‘‘जिन लोगों के नाम (name) प्राथमिकी (FIR) में हैं, उनसे कोई पूछताछ (inquiry) नहीं हो रही है और उनको हिरासत (custody) में नहीं लिया जा रहा है, लेकिन जो पीड़ित परिवारों से मिलकर (meeting) उनका दुख साझा करने (sharing sorrow) जा रहे हैं (going) उनको हिरासत (custody) में लिया जा रहा है।”