ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लखीमपुर हिंसा में मृत शुभम मिश्रा के पिता ने भाजपा नेताओं से जताई नाराज़गी, कहा कोई भी हालचाल तक पूछने नहीं आया

0

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) में मारे गए (dead) शुभम (Shubham) का परिवार (family) भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बेहद नाराज़ (angry) है। बीजेपी बूथ अध्‍यक्ष (BJP booth president) शुभम मिश्रा के पिता विजय मिश्रा (Vijay Mishra) ने NDTV से बातचीत (talk) में खुलकर (openly) अपनी इस नाराजगी (resentment) का इज़हार (expression) किया। उन्‍होंने कहा, ‘हमें कोई मुआवज़ा (Compensation) नही मिला। सरकार के मंत्री (Government leaders) न तो हमारे घर (home) आए और न ही किसी का फोन (phone) आया।’

लखीमपुर खीरी जाते समय राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुरादाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया…..

विजय मिश्रा ने कहा, ‘ हम भी किसान (farmer) हैं हमने भी नौजवान बेटा (young son) खोया (Lost) है हमारी बात (matter) क्यों नहीं दिखाई (visible) जा रही है?  घटना (Tragedy) के वक्त शुभम सफेद शर्ट में थार गाड़ी (Thor car) में पीछे बैठे (sitting back) हुए थे और वे गाड़ी से निकल नहीं पाए (couldn’t get out)। शुभम को बुरी तरह से पीटा (beaten badly) गया जिससे उनकी मौत (death) हो गई। माता-पिता (Mother-Father) के अलावा शुभम की एक साल (years) की बेटी (daughter) और पत्नी (wife) हैं।

यूपी के बाराबंकी में तड़के सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा, एक्सीडेंट में लगभग 13 लोगों की हुई मौत और 30 घायल….

Leave A Reply

Your email address will not be published.