लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) के छठवें दिन (sixth day) यूपी (UP) में एक तरफ पुलिस (police) की सक्रियता (activism) दिख रही है तो दूसरी तरफ सियासत (politics) अब भी गर्म (hot) है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) का बेटा (son) और मामले (case) का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा (main charged Ashish Mishra) घर (home) पर नोटिस चस्पा (notice pasted) होने के बावजूद (Despite) आज क्राइम ब्रांच (crime branch) के सामने (front) पेश (Present) नहीं हुआ।
फतेहपुर से दहेज हत्या का बड़ा मामला आया सामने, पुलिस के आने पर परिजनों को सौंपा महिला का शव
पुुुलिस (police) ने कल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के घर पर नोटिस चस्पा कर आज सुबह (morning) 10 बजे आशीष को पूछताछ (inquiry) के लिए बुलाया (called) था। उधर, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) आज बहराइच (Bahraich) पहुंच (reached) रहे हैं।
वह वहां लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur violence) में मारे गए (dead) किसान (farmers) के परिवारजनों (family members) से मिलेंगे (will met)। अखिलेश कल लखीमपुर खीरी गए थे। अमित (Amit) ने कहा कि आशीष (Ashish) को वायरल फीवर (viral fever) है। परिवार (family) को नहीं पता कि वह कहाँ है लेकिन वह देर-सबेेर (sooner or later) आ ही जाएगा (will come)।