ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आज संगठन के सांसदों, पदाधिकारियों और विधायकों से फीडबैक लेंगे सीएम योगी….

0

उत्तर प्रदेश। यूपी (UP) में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले (before) अब सभी राजनीतिक दल (political parties) अब पूरी तरह से चुनावी मोड (election mode) में नज़र (vision) आ रहे हैं।

लखीमपुर हिंसा मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा हर वक्त बदल रहा है अपनी लोकेशन, अभी उत्तराखंड के बाजपुरा में है मौजूद

इसी कड़ी (chain) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार (Friday) को आगामी विधानसभा चुनाव (upcoming assembly elections) से पहले संगठन के (of organization) पदाधिकारियों (office bearers), सांसदों (MPs) और विधायकों (MLAs) से खुद (self) फीडबैक (feedback) लेंगे।

रंजीत हत्याकांड: सीबीआई कोर्ट ने सुनारिया जेल में बंद राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार…..

इसके लिए आज से क्षेत्रवार संगठन की बैठकों (Sectoral Organizations Meetings) का सिलसिला शुरू (start the series) हो जाएगा। आज अवध क्षेत्र (Awadh Area) से आने वाले सांसदों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास (chief minister’s residence) पर बुलाया (called) गया है। जानकारी के मुताबिक (According to information) लखनऊ (Lucknow) में मुख्यमंत्री आवास पर आज शाम 4:00 से 6:00 के बीच अवध क्षेत्र की बैठक (meeting) होगी।

NASA को रोवर ने भेजीं नई तस्वीरें,मिली विशालकाय झील…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2022 विधानसभा चुनाव से पहले विधायकों के काम काज (work) का फीडबैक (feedback) संगठन (Organization) के लोगों (people) से लेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष (State President) स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) भी मौजूद (present) रहेंगे। अवध क्षेत्र में बीजेपी (BJP) के 15 संगठनात्मक जिले (organizational districts) आते हैं।

आशीष म‍िश्रा के ख‍िलाफ पुल‍िस को म‍िला सबूत! कार में था मौजूद….

जिसमें लोकसभा (Lok Sabha) की कुल 16 सीटें (seats) आती हैं। इनमें 13 सीटों (seats) पर बीजेपी (BJP) ने 2019 में जीत हासिल (get the win) की थी। जो लोकसभा सीटें अवध क्षेत्र में बीजेपी ने जीती थी उनमें खीरी (Khiri), सीतापुर (Sitapur), मिश्रीख (Mishrikh), हरदोई (Hardoi), लखनऊ (Lucknow), मोहनलालगंज (Mohanlalganj), उन्नाव (Unnav), अयोध्या (Ayodhya), बाराबंकी (Barabanki), कैसरगंज (Kaisarganj), बहराइच (Bahraich), गोंडा (Gonda) और धौरहरा (Dhaurhara) सीट (seat) है।

आशियाने की आस में बैठा ये बुजुर्ग।। छत मिलेगी या मौत।।TeamATI | जौनपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.