केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटा आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की लोकेशन ट्रेस होने के बाद अब यूपी पुलिस को उसके खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस को सबूत मिले हैं कि घटनास्थल पर आशीष मिश्रा मौजूद था और वह अंकित दास की फॉर्च्यूनर कार में मौजूद था.
बिजली संकट : कोयले के अभाव में होगी बत्ती गुल
वहीं तिकोनिया हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर नहीं हुआ. पुलिस ने गुरुवार को आशीष मिश्रा के घर पर क्राइम ब्रांच के सामने हाजिर होने के लिए उसके मकान पर नोटिस चस्पा किया था. बताया जा रहा है कि पुलिस आशीष मिश्रा को फरार घोषित कर सकती है और आशीष की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश डालेगी.
आशियाने की आस में बैठा ये बुजुर्ग।। छत मिलेगी या मौत।।TeamATI | जौनपुर