बदायूँ। बदायूँ जिले (Badaun district) में महिलाओं (womens) व लड़कियों (young girls) की खरीद-फरोख्त (trading) जारी (continued) है। दातागंज (Dataganj) में रुपये (rupees) देकर दुल्हन (bride) लाने व उसके जेवर (jewelry) व कीमती सामान (precious things) लेकर चंपत (Champat) होने का मामला (matter) अभी थमा नहीं था (didn’t stop) कि उसावां इलाके (Usavan area) में एक किशोरी (young girl) को 60 हजार रुपये में खरीदकर (by buying) लाने का मामला सामने आया है।
गोरखपुर के बाद अब संत कबीर नगर पुलिस का बर्बर चेहरा आया सामने….
किशोरी को वैश्यावृति (prostitution) के लिए खरीदा गया था। खरीदकर लायी गयी किशोरी को कई दिन (many days) से घर (home) में बंधक बनाकर (taking hostage) रखा गया था। किशोरी ने शोर मचाया (made noise) तो आसपास के इलाके के (of the surrounding area) लोगों (people) को इसकी जानकारी (Information) हुई। पुलिस (police) वहां से किशोरी को निकालकर लाई तो पूरे मामले से पर्दा हटा (busted)।
आरोपी (charged) समेत दो के खिलाफ (against) पुलिस (police) ने वेश्यावृत्ति कराने (to prostitution) व बंधक बनाने (take hostage) आदि धाराओं (sections) में मुकदमा कायम (trial held) किया है।
फतेहपुर से दहेज हत्या का बड़ा मामला आया सामने, पुलिस के आने पर परिजनों को सौंपा महिला का शव