ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

अलीगढ़ में डेंगू के मरीजों में इजाफ़े के साथ बकरी के दूध का दाम भी छूने लगा आसमान, बिक रहा 400 रूपए प्रति लीटर

0

अलीगढ़। यूपी (UP) के अलीगढ़ जनपद (Aligarh District) में जैसे-जैसे डेंगू (Dengue) के मरीजों (patients) की संख्या (counting) में इजाफा (enlargement) हो रहा है, वैसे-वैसे बकरी (goat) के दूध (milk) की कीमतें (costs) आसमान छू रही (skyrocketing) हैं। एक तरफ (one side) जहां गाय का दूध (cow’s milk) 35 से 40 रुपये प्रति लीटर per liter), भैंस का दूध (buffaloe’s milk) 50 से 60 रुपये प्रति लीटर आसानी से (easily) मिल रहा है, वहीं बकरी का दूध (goat’s milk) बड़ी मुश्किल से (difficult) 400 से 500 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

प्रोस्टीट्यूशन के लिए 60 हज़ार में हुई किशोरी की खरीद-फ़रोख़्त, बंधक बनाने वाले पर कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

ऐसा इसलिए है क्योंकि डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स बढ़ाने (platelets increase) करने के लिए बकरी के दूध का सेवन (intake) करने की सलाह (suggestion) दी जा रही है। बकरी पालन करने वाले इसी का फायदा (profit) उठाकर 400 से 500 रुपये प्रति लीटर में बकरी का दूध बेच (sell) रहे हैं।

जौनपुर सिकरारा थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप

Leave A Reply

Your email address will not be published.