महाराष्ट्र (Maharashtra) में लखनऊ (Lucknow) से मुंबई (Mumbai) जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak express) में 20 साल की युवती (young lady) के साथ गैंगरेप (gangrape) की वारदात (crime) सामने (in front) आई है। यह घटना (Tragedy) शुक्रवार (Friday) रात करीब 8 बजे की है।
दरअसल, 8 बदमाशों (crooks) ने इगतपुरी-कसारा स्टेशनों (Egatpuri-Kasara railway stations) के बीच यात्रियों (passengers) को लूटा (robbed)। बदमाश ट्रेन (train) में इगतपुरी से स्लीपर बोगी (sleeper bogie) डी-2 में चढ़े (climb up) थे। घाट इलाका (Ghat area) होने की वजह (reason) से रात (night) में यहाँ यात्रियों (passengers) को किसी तरह की मदद (help) नहीं मिल (didn’t found) पाई।
बागपत में स्थित है बाबा मोहनराम का चमत्कारी दिव्य मन्दिर…..
लूटपाट के दौरान (during the robbery) ही बदमाशों (robbers) ने अपने पति (husband) के साथ सफर (travel) कर रही 20 साल की युवती के साथ गैंगरेप (gangrape) की वारदात (crime) को अंजाम (result) दिया। कसारा (Kasara) पर पहुँचने के बाद (reached) यात्रियों ने रेलवे (railway) से हेल्प (help) मांगी तो मुंबई जीआरपी (Mumbai GRP) ने तुरंत प्रतिक्रिया (action) देते हुए बदमाशों को पकड़ने (catch up) की कार्रवाई (action) की।
मुंबई जीआरपी की तरफ से दी गई जानकारी (Information) के अनुसार, कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन (Kalyan railway police station) पर इस घटना (Tragedy) को लेकर मामला दर्ज (Case filed) कर लिया है। रेलवे पुलिस (railway police) ने इस मामले (case) में आईपीसी की धारा (IPC section) 395, 397, 376(D), 354, 354(B) के तहत और भारतीय रेलवे एक्ट (Indian Railway Act) 37 & 153 के तहत मामला दर्ज (Case filed) किया है।