लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) मामले (matter) में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री (Union Minister of State for Home) और सांसद (Member of parliament) अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) का पुत्र (son) और तिकुनिया कांड (Tikuniya scandal) का मुख्य आरोपी (main charged) आशीष मिश्र मोनू (Ashish Mishra Monu) क्राइम ब्रांच के ऑफिस (crime branch office) पहुंच गया (reached) है।
DDMA का आदेश सरकारी कर्मचारी को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य……
आशीष मिश्र से क्राइम ब्रांच की टीम (crime branch team) ने पूछताछ (inquiry) शुरू (start) कर दी है। वहीं, लखीमपुर खीरी में शुक्रवार देर शाम (Friday late evening) को फिर से इंटरनेट सेवा (Internet service) बंद (close) कर दी है।
सरकार की कार्रवाई से SC संतुष्ट नहीं….
उधर, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) निघासन (Nighasan) में पत्रकार रमन कश्यप (journalist Raman Kashyap) के घर (home) पर मौन अनशन (silent fast) पर बैठे (sitting) हैं। इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि उनका बेटा आज पेश होकर (by appearing) अपना बयान (own statement) जाँच एजेंसी (investigative agency) के सामने दर्ज (will register) कराएगा।
उधर, आशीष के वकील अवधेश सिंह (Advocate Awadhesh Singh) ने दावा (Claim) करते हुए कहा कि आरोपी (charged) भागा (absconding) नहीं है, वह आज पुलिस (police) के सामने हाजिर (appear in front) होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों (health reasons) से आशीष पुलिस के सामने (in front of police) पेश नहीं हो सका (doesn’t appeared)।