कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला (big attack) किया है। प्रियंका गांधी ने कहा है कि अखिलेश यादव की राजनीति (politics) सिर्फ ट्विटर (Twitter) तक ही सीमित (limited) है।
कांग्रेस महासचिव के इस बयान (Statement) से लखनऊ (Lucknow) के सियासी गलियारों (political corridors) में सरगर्मी तेज (stirring fast) हो गई है। बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) के बाद कांग्रेस (Congress) और सपा (SAPA) लगातार (continously) एक-दूसरे पर (on each other) हमलावर (Attacker) है।
आजतक (Aaj Tak) से बात (talk) करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि अखिलेश यादव एक कमरे (room) तक सीमित हो गए हैं और ट्वीट (tweet) करते हैैं। ना तो उनकी पार्टी सपा (Party SAPA) हाथरस (Hathras) में दिखी (seen), ना उन्नाव (Unnao) और ना ही सोनभद्र (Sonbhadra) में। उन्होंने आगे कहा कि मैंने डेढ़ साल से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सड़क पर (on road) उतरते नहीं देखा है (Haven’t seen landing)।