वाराणसी। लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Khiri Violence) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी (Yogi) और केंद्र (Central) की मोदी सरकार (Modi Government) को निशाने (target) पर लिया हुआ है।
बागपत में स्थित है बाबा मोहनराम का चमत्कारी दिव्य मन्दिर…..
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) किसानों की मौत (farmer’s death) को लेकर लगातार (continously) बीजेपी (BJP) पर हमलावर (Attacker) हैं। इस बीच प्रियंका गांधी 10 अक्टूबर (October) को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र (PM Modi’s parliamentary constituency) बनारस (Banaras) में ‘किसान न्याय रैली’ (Kisan Nyay Rally) करने जा रही हैं।
यह रैली 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान (Jagatpur Inter College ground) में होगी। यह रैली (rally) विशुद्ध रूप से (purely) किसानों (farmers) पर केंद्रित (focused) होगी। कांग्रेस (Congress) ने रैली के पोस्टर (poster) जारी (issued) कर दिए हैं। इस पोस्टर में सारा ध्यान किसानों से जुड़े मुद्दों (farmers related matters) पर दिया गया है।
इसमें लखीमपुर हिंसा मामले (Lakhimpur violence matter) के आरोपी आशीष मिश्रा (charged Ashish Mishra) के पिता (father) और केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Kumar Mishra Teni) को बर्खास्त करने (to dismiss), लखीमपुर नरसंहार (Lakhimpur Massacre) के हत्यारों (murderers) को गिरफ़्तार (arrest) करने और विवादित कृषि कानूनों (disputed agricultural laws) को वापस लेने की मांग (demanded to withdraw) की गई है।