ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, लगभग 68 लाख के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार

0

वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) के बाबतपुर स्थित (Babatpur located) लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Lal Bahadur Shashtri International Airport) पर कस्टम विभाग (Custom Department) को बड़ी कामयाबी (great success) हाथ लगी (hand in hand) है। विभाग (department) ने यहां पर करीब 68 लाख (lakh) का सोने (gold) के साथ दो तस्कर (two smugglers) को गिरफ्तार (arrest) किया गया है।

सीएम योगी ने गोरखपुर में न्यूज़ 18 की तरफ से आयोजित “एजेंडा पूर्वांचल” कार्यक्रम में विपक्ष की मंशा पर किया प्रहार

दोनों तस्कर से पूछताछ (inquiry) की जा रही है। जानकारी के अनुसार (according to Information) यूएई (UAE) के शारजाह (Sharjah) से आये दो लोगों पर शक (doubt) होने के बाद कस्टम विभाग (custom department) की ओर से तलाशी (Search) ली गई, जिसमें दोनों तस्करों (smugglers) के पास से 67.21 लाख रुपये (lakh rupees) का सोना (gold) बरामद (found) हुआ।

डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ कल पहुँचेंगी आगरा, ताजमहल देखने की है पूरी तैयारी

पकड़े गए (caught up) दोनों यात्रियों (both passengers) को न्यायालय (court) के समक्ष (front) प्रस्तुत (Presented) किया गया जिसके बाद उनके ऊपर सोना तस्करी (gold smuggling) के आरोप (allegation) में आगे की कार्रवाई (further actions) की जा रही है।

तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पहुँचा क्राइम ब्रांच के ऑफ़िस, टीम कर रही है पूछताछ

Leave A Reply

Your email address will not be published.