आगरा। आगरा (Agra) में डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन (Denmark PM Mate Frederiksen) अपने पति (husband) बो टेनबर्ग (Bo Tenenberg) के साथ शनिवार रात (Saturday night) डेनमार्क (Denmark) से सीधे आगरा (Agra) पहुंचेंगे।
तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पहुँचा क्राइम ब्रांच के ऑफ़िस, टीम कर रही है पूछताछ
रविवार सुबह (Sunday morning) प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन अपने पति बो टेनबर्ग के साथ ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार (seen) करेंगी। इसके बाद वे आगरा किला (Agra fort) भी जाएंगी। जिस वक्त वह ताजमहल का दीदार करेंगीं उस दौरान आम पर्यटकों (normal tourists) के लिए ताजमहल बंद रहेगा (will closed)।
DDMA का आदेश सरकारी कर्मचारी को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य……
दरअसल, कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के शुरू (start) होते ही ताजमहल को देखने के लिए कोई भी वीआईपी (VIP) नहीं आया। कोरोना (Corona) से ठीक पहले अमेरिका (America) के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (then president Donald Trump) अपने पत्नी (wife) के साथ ताजमहल (Taj Mahal) देखने आए थे।
सरकार की कार्रवाई से SC संतुष्ट नहीं….
कोरोना की दूसरी लहर (second wave) कम (less) होने के बाद किसी विदेशी प्रधानमंत्री (foreign prime minister) का आगरा दौरा (Agra tour) है और ताजमहल का दीदार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक (According to information) शनिवार देर शाम विशेष विमान (special aircraft) से डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन आगरा के खेरिया एयरपोर्ट (Kheria airport) पहुंचेंगी। उसके बाद कार द्वारा (by car) होटल (hotel) पहुंचेंगी।
जिस रास्ते (way) से डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन का काफिला गुजरेगा (convoy will pass) उस रूट (route) पर सुरक्षा कड़ी (security tight) कर दी गयी है।