लखीमपुर खीरी। किसानों (farmers) की मौत मामले (death matter) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) पहुँचे पंजाब (Punjab) कांग्रेस के नेता (Congress leader) नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भूख हड़ताल (hunger strike) पर बैठ गए (sitting) हैं।
हिंसा (violence) में मारे गए पत्रकार (dead journalist) रमन कश्यप (Raman Kashyap) के परिजनों (family members) से मुलाकात (meeting) के बाद सिद्धू (Siddhu) ने कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री (state home minister) अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे (son) पर कार्रवाई (action) नहीं होती, तब तक वो भूख हड़ताल और मौन व्रत (a vow of silence) पर रहेंगे।
पंजाब (Punjab) से लखीमपुर खीरी पहुँचे सिद्धू पहले हिंसा में मारे गए युवा किसान लवप्रीत सिंह (Young farmer Lovepreet Singh killed in violence) के घर (home) पहुँचे और वहाँ से मृतक पत्रकार रमन कश्यप (dead journalist Raman Kashyap) के घर (home) पहुँचे, जहाँ वो मौन धारण करके (in silence) लेट गए (lay down)।
सिद्धू के साथ मौजूद (present) पंजाब सरकार (Punjab government) में मंत्री बिजेंदर सिंगला (Minister Bijender Singla) ने कहा कि जब तक गृहराज्य मंत्री (state home minister) के बेटे आशीष मिश्रा (son Ashish Mishra) पुलिस (police) के सामने (front) पेश नहीं होते हैं (does not present) तब तक सिद्धू (Siddhu) का अनशन खत्म (fast ends) नहीं होगा।