केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचे….
● क्राइम ब्रांच की टीम ने आशीष मिश्र से पूछताछ शुरू कर दी है। मजिस्ट्रेट के सामने आशीष मिश्र से पूछताछ की जा रही है। आशीष मिश्र का कलमबंद बयान हो रहा है। पूछताछ के दौरान आशीष मिश्र का वकील भी मौजूद है।
PM मोदी 13 अक्टूबर को गति शक्ति मास्टर प्लान का करेंगे अनावरण…..
● आशीष मिश्रा पर इन धाराओं में दर्ज है केस
धारा 302- हत्या
धारा 120 B- आपराधिक साजिश रचना
धारा 304 A- लापरवाही से हत्या
धारा 147, 148, 149- दंगों से संबंधित
धारा 279- लापरवाही से गाड़ी चलाना
धारा 338- किसी व्यक्ति को ऐसी चोट मारना जिससे उसकी जान को खतरा हो।