ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्लेन क्रैश में 16 लोगों की मौत…..

0

मॉस्को। L-410 Turbolet तातारस्तान गणराज्य के ऊपर से उड़ान भरते हुए क्रैश हुआ है. यह दो इंजन वाला शॉर्ट-रेंज ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट था. इसमें पैराशूट से कूदने वालों का एक समूह भी सवार था. सात लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है.हाल के वर्षों में रूसी विमानन सुरक्षा मानकों में सुधार हुआ है. मगर दूर-दराज के क्षेत्रों में पुराने प्लेन की वजह से दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

20 रूपए के झगड़े में दोस्तों ने ही ले ली मासूम दोस्त की जान, तेजाब डालकर बिगाड़ा चेहरा

हमीरपुर संसदीय सीट से पूर्व सपा सांसद राजनारायन बुधौलिया का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

इससे पहले एक पुराना एंटोनोव एएन-26 एंटोनोव विमान पिछले महीने रूस के सुदूर पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें छह लोगों की मौत हुई थी. जुलाई में कामचटका में एक प्लेन दुर्घटना में एंटोनोव एएन-26 ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप में सवार सभी 28 लोगों की मौत हो गई थी.

हमीरपुर में हजारों की संख्या में गोशालाओं में बंद मवेशियों का कई कुंतल भूसा व चारा चढ़ा बारिश की भेंट, अधिकारी कर रहे लापरवाही…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.