‘चींटी के मरने से किसी को फर्क नहीं पड़ता. मेरी जिंदगी भी चींटी की तरह हो गई है. जिसे चाहा वह नहीं मिला, अब जान दे रहा हूं…’ सुसाईड नोट में ये लिख कर भोपाल में 18 साल के इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने अपनी जान ले ली. उसने सुसाइड नोट में अजीबो-गरीब बात लिखी है.
(CBI) ने दिल्ली पुलिस के एएसआई को रेप केस के आरोपी एसआई से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार…..
शहर में दो दिनों में बिजली कटौती हो सकती है,जल्द सुधार
पुलिस मामले की जांच कर रही है. वह इंजीनियरिंग सेकंड ईयर में था. मृतक के पिता राधा कृष्ण भोपाल के टीआईटी कॉलेज में सुपरवाइजर के पद पर हैं. वे पन्ना में सिविल वर्क की ठेकेदारी भी करते हैं. कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें कॉलेज परिसर में ही सर्वेंट क्वार्टर दिया हुआ है.
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता असीमित नहीं….
पुलिस के मुताबिक राधा कृष्ण पत्नी के साथ हफ्तेभर से पन्ना में थे. मृतक का भाई भी घटना के वक्त घर पर नहीं था. उसके शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस को मामला लव अफेयर का लग रहा है. आत्महत्या के दिन लड़के के पिता लगातार उसे फोन करते रहे, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ, तब जाकर घटना का पता चला.